मुरादाबाद, फरवरी 19 -- सोमवार से सीबीएसई की बड़ी परीक्षाएं शुरू हो गई। हाईस्कूल में संस्कृत कम्यूनिकेटिव व संस्कृत के अलावा इंटर में हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर की परीक्षा हुई। इंटर के बच्चों को हिंदी की पेपर में थोड़ी दिक्कत महसूस हुई। पेपर देकर निकले बच्चों ने महसूस किया कि हिंदी लिखने में वे थोड़ा ठिठके।सीबीएसई की परीक्षाएं वैसे तो 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, लेकिन सोमवार से मुख्य परीक्षाओं का दौर शुरू हुआ। हाईस्कूल में जहां संस्कृत (कम्यूनिकेटिव) व संस्कृत की परीक्षा हुई। वहीं इंटर में हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर की परीक्षा बच्चों ने दी। सोमवार को इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक हुई। पेपर देकर निकले बच्चों ने बताया कि परीक्षा ठीक हुई है। हालांकि कुछ बच्चों ने बताया कि पेपर सामान्य ही रहा। पेपर बहुत ही अच्छा हुआ...