नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- लॉन्ग वीकेंड आ गया है। आप भी वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए फिल्मों की लिस्ट बना रहे हैं? परफेक्ट! हम आपके लिए एक ऐसी हॉरर फिल्म लेकर आए हैं जो हिंदी में है और जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7 है। खास बात ये है कि ये सिर्फ हॉरर नहीं, बल्कि थ्रिलर भी है। इसकी कहानी सस्पेंस और डर दोनों से भरी हुई है।साल 2025 में ही हुई है रिलीज ये फिल्म साल 2025 में ही ओटीटी पर रिलीज हुई है। लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे अपने दोस्तों को रीकमंड कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम डाइस इरा (Dies Irae) है। वैसे तो ये फिल्म मलायलम में बनी है, लेकिन जियोहॉटस्टार पर हिंदी में भी अवेलेबल है।फिल्म की कहानी फिल्म की शुरुआत एक लड़की की आत्महत्या से होती है। लड़की कुए में कूदकर अपनी जान गंवा देती है। लड़की की आत्मा की शांति के लिए घर में पाठ रखा जाता ...