गंगापार, मार्च 9 -- रविवार को अवकाश के बावजूद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर हिन्दी विषय की परीक्षाएं हुई। क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हिन्दी की परीक्षा में भी परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या कम नहीं रही। जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज सिरसा की केन्द्र व्यवस्थापक विनिता सिंह ने बताया कि उनके केन्द्र पर सुबह की पाली हाई स्कूल हिन्दी में कुल 375 परीक्षार्थियों में 361 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 14 ने परीक्षा छोड़ दी, दूसरी पाली इंटर हिन्दी की परीक्षा में 297 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 18 अनुपस्थित रहे, जबकि 279 ने परीक्षा दी। राम प्रताप इंटर कालेज सिरसा के केन्द्र व्यवस्थापक डा शिव प्रकाश पाठक ने बताया कि उनके केन्द्र पर सुबह की पाली में हिन्दी के 562 में 74 ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 488 उ...