प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ. धीरेंद्र वर्मा सभागार में गुरुवार को गजलकार डॉ. लक्ष्मण प्रसाद गुप्त के गजल संग्रह 'ये किससे बोलता हूं का लोकार्पण हुआ। साहित्यकारों के बीच संग्रह पर परिचर्चा हुई। कहानीकार मनोज पांडेय ने संग्रह को तैयार किए जाने की प्रक्रिया को बताया। मुख्य वक्ता उर्दू के जानेमाने आलोचक जफर अंसारी जफर ने उर्दू व हिंदी की गजलों का अर्थ और शब्दगत सौंदर्य पर बात रखी। उन्होंने कहा कि हिंदी में अभी गजल का क्षेत्र खाली है, जिसमें लिखे जाने की अपार संभावनाएं हैं। विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रणय कृष्ण ने संग्रह की संवेदनाओं को कई स्तरों पर खोलते हुए गजलों की पूरी परंपरा में गजलकार लक्ष्मण प्रसाद गुप्त की देन को स्पष्ट करने का प्रयास किया। विभाग की अध्यक्ष प्रो. लालसा याद...