मथुरा, सितम्बर 8 -- मथुरा। तुलसी साहित्य संस्कृति एकेडमी न्यास ने अमरनाथ गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव हिंदी महोत्सव मनाया। यहां विभिन्न क्षेत्र के 71 लोग सम्मानित हुए। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आठ पुस्तकों का विमोचन किया गया। शुभारंभ अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र मिलन, मुख्य अतिथि जीएलए विवि के कुलपति डॉ अनूप गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ अनिल वाजपेई, अभिनेता शिशिर मुद्गल एवं हरिदत्त चतुर्वेदी हरीश ने शारदे पूजन से किया। छात्राओं ने शारदे वंदना एवं सिमरन अरोड़ा ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष डॉ रामसेवक ने परिचय एवं सचिव डॉ धनंजय तिवारी ने मंगलगीत गाया। यहां साहित्यकार डॉ शील कौशिक, राजनारायण बोहरे, डॉ आरपी सारस्वत, सुरेश आवारा नवीन, डॉ. उमाशंकर शितिकंठ, डॉ. प्रीति प्रवीण खरे, हरवेंद्र सिंह गौर, डा. धर्मराज जादौन, देवेन्द्...