रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीएवी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय हिंदी महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन नाटक, पेंटिंग, निबंध, भाषण, कविता वाचन और क्विज जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शुरुआत स्वच्छता और नशा मुक्ति के खिलाफ जागरुकता संदेश के साथ हुई। विद्यार्थियों ने नाटकों के माध्यम से भारत को स्वच्छ बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को मंच पर जीवंत किया। वहीं, उन्होंने यह भी दिखाया कि नशा समाज के लिए कितना घातक है, जिसके द्वारा नशा मुक्ति अभियान को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया। इस दौरान, विद्यार्थियों ने सभी लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। विजेताओं को 15 अक्तूबर को मिलेगा सम्मान गांधीनगर के रिक्रिएशन हॉल में हुए समापन समारोह में, प्राचार्य पीके झा ने सभी ...