हरिद्वार, मई 30 -- हरिद्वार। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला प्रेस क्लब की ओर से पुराना रानीपुर मोड़ पर आयोजित गोष्ठी में केंद्र व उत्तराखंड सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने तथा जिला प्रेस क्लब को स्थाई कार्यालय उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देश के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाए रखने के लिए और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट, केशव चौहान, सद्दाम हुसैन, नौशाद अली, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, अशोक पांडे, राजू, गणेश भट्ट, मुमताज आलम खान, मोहम्मद नदीम, विजय प्रजापति, सागर कुमार, दीपक झा, कम...