गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डाइट) गुरुग्राम परिसर में रविवार को जिलास्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए गए। इसमें विभिन्न स्कूलों से आए 100 विद्यार्थी और 50 से अधिक अध्यापक-अभिभावक शामिल हुए। 11 सितंबर को जिलास्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा चार से पांच, छह से आठ और नौ से बाहरवीं तक छात्र शामिल हुए थे। डाइट इंचार्ज और वरिष्ठ प्राध्यापक पृथ्वीराज एवं वरिष्ठ प्राध्यापक तखत सिंह की देखरेख में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...