अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकायों के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपने निबंधों में बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, प्लास्टिक प्रदूषण जैसी चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए। पर्यावरण संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिमांशु शेखर सिंह ने किया। प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा,डा. संजीत पाण्डेय, डॉ. श्रीश अस्थाना, पवनकुमार, श्याम श्रीवास्तव आदि शिक्षक मौजूद रहे I --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...