औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर महाविद्यालय में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ एम. शमसुल इस्लाम के दिशा निर्देश पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कवि दिनकर, विद्रोही और शिवमंगल सिंह सुमन की कविताओं की वीडियो प्रस्तुति से हुई। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो डॉ एम. एस. इस्लाम ने हिंदी के प्रति अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए और उपस्थित शिक्षकों-विद्यार्थियों को शुद्ध हिंदी बोलने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को हिंदी के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की शपथ भी दिलाई। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. आकाश कुमार ने सोशल मीडिया के दौर में हिंदी व...