गया, सितम्बर 14 -- शहर के हरिदास सेमिनरी परिसर में स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में रविवार को हिंदी दिवस सप्ताह का समापन अत्यंत उत्साह और गर्मजोशी के साथ हुआ। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में किलकारी की ओर से 11 से 14 सितंबर के बीच बच्चों के साथ कई विशेष आयोजन किए गए। प्रतियोगिता, पुस्तकालय भ्रमण और रैंप वॉक से बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा। रविवार को प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में अंकित कुमार (प्रथम), शगुन सागर गुप्ता (द्वितीय), विक्की कुमार (तृतीय) और सीनियर ग्रुप: वर्षा कुमारी (प्रथम), इशिका कुमारी (द्वितीय) व भव्य कुमारी (तृतीय) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह कविता लेखन प्रतियोगिता के लिए जूनियर ग्रुप में जमशेद आलम (प्रथम), सुजाता कुमारी (द्वितीय), सत्यम कुमार (तृतीय)...