गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। संस्कार वैभव का 16वां वार्षिकोत्सव हिंदी दिवस विशेष संगोष्ठी के रूप में गुरुवार को इंदिरापुरम की पार्श्वनाथ मैजेस्टिक सोसाइटी में मनाया गया। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र रहे। अध्यक्ष मीना जैन ने संस्था की उपलब्धियां साझा करते हुए हिंदी के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। मनीषी सिन्हा ने वार्षिक रिपोर्ट, मधु मंत्री ने उपलब्धियां और सुमन बिष्ट ने साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया। प्रो. गिरीश्वर मिश्र ने संस्कार वैभव द्वारा किए जा रहे हिंदी के प्रचार-प्रसार के कार्यों की सराहना की। अंत में प्रो. मिश्र व अध्यक्ष मीना जैन ने सदस्यों को प्रतीक चिह्न प्रदान किए। वैभव संस्कार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...