प्रयागराज, सितम्बर 13 -- हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से विकास भवन के सभागार में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं, पेंशनरों ने आठवें वेतन, पुरानी पेंशन बहाली, रेल किराया में छूट समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान प्रेमा राय ने हिंदी कविता सुलगती है आत्मा, आंखों में है धुआं-धुआं की प्रस्तुति दी। कवयित्री प्रीति बाजपेई ने अगर हम चाह ले पर्वतों के पार उड़ जाएं... कविता सुनाई। इस दौरान पेंशनरों की ओर से यह निर्णय लिया गया की 12 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति और पेंशनर संगठन की ओर से मनाया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा, डॉ. पीके सिन्हा, उमेश शर्मा, भगवती प्रसाद, राजेश यादव, योगेंद्र पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...