फरीदाबाद, मार्च 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित कराई गई। कई परीक्षार्थी तीन घंटे से पूर्व ही सब प्रश्नों के उत्तर लिखकर बैठ गए थे और उलीत्तर पुस्तिका को दो से तीन बार जांच भी चुके थे।अब 11 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके रिवीजन के लिए परीक्षार्थियों के पास पर्याप्त समय है। 10वीं कक्षा के परीक्षार्थी गणित की परीक्षा के बाद से काफी तनाव पूर्ण थे। वह परीक्षा देने आ रहे थे, लेकिन उनके चेहरे पर अच्छी परीक्षा का भाव देखने को नहीं मिला था। शुक्रवार को हिंदी के आसान प्रश्नपत्र ने छात्रों के चेहरों की खुशी लौटा दी। परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे और हिंदी का परीक्षा देने के बाद राहत की सांस ले रहे थे। परीक...