मथुरा, फरवरी 9 -- नगर पंचायत के नए अधिशाषी अधिकारी आईएएस रिंकू सिंह राही ले शनिवार को कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा की स्थिति जानी एवं छोटी कक्षा से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने हर एक कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों से सवाल किए। वहीं किताब पढ़वाई। कक्षा 8 तक के बच्चे सही तरीके से हिंदी की पुस्तक नहीं पढ़ पाए। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल के शिक्षक शिक्षकों को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि में दोबारा स्कूल का निरीक्षण करूंगा। इस दौरान वह असंतुष्ट दिखाई दिए। निरीक्षण के दौरान बच्चों से पहाड़े सुने। बच्चे ठीक प्रकार से पहाड़े भी नहीं सुना पाए। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों पर नाराजगी जताई। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की बात कही। उन्होंने नगरवासियों से व्यर्थ मे...