विकासनगर, फरवरी 21 -- उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने की शुक्रवार को हिंदी की परीक्षा दी। जैन बालिका इंटर कॉलेज से बाहर आते हुए सभी परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार हिंदी का पेपर प्री बोर्ड से भी आसान आया और सारा पेपर समय पर पूरा भी हो गया। प्रधानाचार्य रेखा अग्रवाल ने बताया कि इस बार हिंदी का पेपर इतना आसान था कि सभी बच्चों ने आराम से समय पर पूरा किया। पहले दिन विकासनगर ब्लॉक में 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...