रांची, नवम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। हिंदपीढ़ी स्थित माली टोला शिव मंदिर चौक पर स्थित श्री महावीर मंडल शिव मंदिर में रविवार को 11:30 बजे पूर्वाह्न में विधि-विधान से पूजा, आरती एवं मूर्ति हटाने का कार्य संपन्न हुआ। पुनर्निर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार, बजरंगबली, मां दुर्गा और राधा-कृष्ण की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। मंदिर के नए शिरे से पुनर्निर्माण कार्य जारी है। श्री श्याम मित्र मंडल के संस्थापक विश्वनाथ नरसरिया के अथक प्रयास से एक दाता के सहयोग से मंदिर के अधूरे कार्य को पूरा कराया जा रहा है। यह मंदिर वर्ष 1926 में स्थापित हुआ था। एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर है। मंदिर के आसपास अभी सात हिंदू परिवार निवास करते हैं, जो पीढ़ियों से इस मंदिर की सेवा, देखरेख और पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। पूर्व में मंदिर की जर्जर अवस्था और आर्थिक ...