रांची, अप्रैल 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। मिल्ली कम्युनिटी हॉल, हिंदपीढ़ी मंटू चौक में रविवार को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें इमारत-ए-शरिया के काजी मुफ्ती अनवर कासमी ने आजमीन-ए-हज को हज के अरकान की जानकारी दी। कहा, हज अरकान इस्लाम धर्म में एक महत्वपूर्ण इबादत है। हर मुसलमान कि इच्छा होती है कि वह इस इबादत से अल्लाह तआला के करीब हो। मक्का मदीना की जियारत कर सुकून हासिल करे। उन्होंने आजमीन ए हज को हज करने की तरीका बताया। उपस्थित लोगों से मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ करने की अपील की। मुफ्ती ने यह भी बताया कि हज के दौरान वे अपने सारे कागजात- पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य चीजें अपने हैंड बैग में रखें। किसी तरह की परेशानी होने पर झारखंड के खादेमुल हुज्जाज(हज सेवक) से संपर्क करें। कार्यक्रम में रांची समेत आसपास के ग्रामीण इलाके के...