रांची, नवम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एसएसपी की क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को जुआ और शराब के अड्डे का संचालन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश लगातार दिया गया है। मगर, क्राइम मीटिंग खत्म कर बाहर निकलते ही थानेदार इस आदेश को ही भूल जाते हैं। आदेश का पालन करने के बजाये पुलिस वाले खुलेआम जुआ का अड्डा चलवा रहे हैं। आलम यह है कि हिंदपीढ़ी पुलिस के ही संरक्षण में मेन रोड रतन टॉकिज के समीप खुलेआम मटका का अड्डा चल रहा है। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो रतन टॉकिज के समीप एक चाय दुकान का है। यहां पर एक विकलांग व्यक्ति खड़े होकर मटका का अड्डा चला रहा है। बुजुर्ग से लेकर नौजवान तक उस अड्डे पर पहुंचते हैं और मटका का टिकट लेते हैं। इस एवज में वह ...