सोनभद्र, नवम्बर 25 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 21 से 24 नवंबर तक आयोजित सब जूनियर बालक राज्य स्तरीय हैंडबाल चैंपियनशिप में विंध्याचल मंडल में हिंडाल्को की सब जूनियर बालक हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में कुल 18 मंडलों के साथ अमेठी स्पोर्ट्स हास्टल की टीम ने भी भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हिंडाल्को की टीम ने अपने अनुशासन, फिटनेस और बेहतरीन टीम वर्क के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतियोगिता के लीग चरण में विंध्याचल मंडल हिंडाल्को की टीम अपने ग्रुप में शानदार फार्म में नजर आई। टीम ने आगरा, गोरखपुर, बरेली और झांसी जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अपने समूह में अव्वल स्थान प्राप्त किया। हर मैच में हिंडाल्के खिलाड़ियों ने ...