रांची, अक्टूबर 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। हिंडाल्को क्लब सभागार में हिंडालको मूरी के कलाकारो द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने पौराणिक कथा को जीवंत बनाया और अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला का शुभारंभ श्री रामायण की आरती पूजा पाठ द्वारा यूनिट हेड और रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। रामलीला में कलाकारों ने भगवान राम की जीवन गाथा को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। मंच पर कलाकारों की अदाकारी औऱ पात्रों के संवाद ने दर्शकों को रामायण के समय में ले जाकर खड़ा कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिट हेड संदीप पाटिल ने कलाकारों औऱ आयोजकों को बधाई दी औऱ कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा श्रीवास्तव एवं वैशाली यश ने किया। रामलीला समिति के प्...