गुमला, फरवरी 2 -- घाघरा प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में स्वास्थ्य विभाग और हिंडाल्को सीएसआर के संयुक्त तत्वावधान में न्यूट्रीशन फूड पैकेट किट,रागी लड्डू और कंबल का वितरण 56 टीवी मरीजों के बीच चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुशल एक्का द्वारा किया गया। इस क्रम में यक्ष्मा विभाग के प्रखंड समन्वयक अमित प्रसाद ने टीवी को हराने के लिए विशेष 100 दिन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुशल एक्का ने कहा कि टीवी बीमारी को सभी को मिलजुल कर हराना है। उन्होंने नियमित दवा का सेवन नियमित करने, प्रत्येक दो महीने में स्वास्थ्य केंद्र के जांच केंद्र में आकर जांच कराने की बात कही। हिंडालको के अभय भारती ने स्वस्थ आहार लेने, गर्म पानी पीने एवं योग प्राणायाम के लाभ को बताया। मौके पर बीटीटी सीमा देवी, बबिता द...