रांची, जुलाई 4 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत सिल्ली प्रखंड के मोदीडीह गांव में नवनिर्मित विकास भवन का उद्घाटन कंपनी के बिजनेस हेड सौरभ खेडेकर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यहां से योजनाओं के निर्माण, क्रियान्वयन और निगरानी के साथ-साथ ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह भवन आने वाले समय में प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा, जिससे गांव के युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान हिंडाल्को के एचआर हेड अरुण कुमार राय ने कहा कि कंपनी गांव के समग्र विकास के लिए सतत प्रयास कर रही है और यह भवन ग...