लातेहार, जनवरी 14 -- चंदवा प्रतिनिधि। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए हिंडाल्को चकला कोल माइंस सीएसआर की पहल पर चकला ग्राम पंचायत के हरैया, अरंडियाटांड, चकला, अंबाटांड, नवाटोली, नगर और पड़वा गांव में कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद ग्रामीणों को गर्म कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। वितरण कार्यक्रम मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने हिंडाल्को प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की मदद ठंड के मौसम में उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होती है। वहीं कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि हिंडाल्को आसपास के गांवों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और ...