रांची, जून 19 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। हिंडाल्को एलुमिना क्लब में गुरुवार को हिंडाल्को कर्मचारी सहकारिता साख सहयोग समिति लिमिटेड मुरी का 42वां वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप आर पाटिल एवं संचालन देबू मांझी ने किया। कार्यक्रम से मुख्य रूप से हिंडाल्को एचआर हेड अरुण रॉय उपस्थित थे। सदस्यों ने समिति के कामकाज की समीक्षा की और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। एचआर हेड ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सभा समिति के सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अपने विचारों और सुझावों को साझा कर सकते हैं। इस सभा में सदस्यों ने समिति के भविष्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। इन निर्णयों में समिति के विकास और सदस्यों के कल्याण के लिए योजनाएं शामिल हैं। संदीप आर पाटिल ने समिति के अध्यक्ष ने समिति की लेखा-जोख...