रांची, नवम्बर 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी ओपी क्षेत्र में हिंडालको परिसर में तेंदुआ पहुंचने से हड़कंप मच गया है। हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। घटना मंगलवार की रात लगभग नौ बजे सुरक्षाकर्मी ने हिंडालको पुराने रेड मड़ इलाके में तेंदुआ को घूमते हुए देखा और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इस दौरान कर्मचारी ने हिंडालको कैंपस में अपने मोबाइल में तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही सिल्ली वन विभाग के वनपाल जयप्रकाश और गौतम बोस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। इधर, हिंडालको सीएसआर हेड अनिल कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा गश्त की जा रही है। ऐसे समय में विभाग की सक्रियता और पारदर्शिता ही लोगों को भरोसा दिला सकती है। कोट वनपाल जयप्रकाश ने बताया कि वन विभाग की टीम घनी...