गुमला, सितम्बर 2 -- गुमला संवाददाता। जिले के विशुनपुर प्रखंड स्थित जतरा टाना भगत विद्या मंदिर और कोयलेश्वर नाथ विद्या मंदिर में हिंडालको सीएसआर द्वारा मंगलवार को दो स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ किया गया। आदिवासी बहुल क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में हिंडालको की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन विकास भारती के सचिव पद्मश्री डॉ. अशोक भगत के मार्गदर्शन में हिंडालको के शत्रुजीत कुमार, चिन्मय दास और प्रदीप भालेकर ने संयुक्त रूप से किया। उन्होने कहा कि स्मार्ट क्लास की सुविधा से विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनमें सीखने की ललक और प्रबल होगी।छात्र-छात्राओं ने भी अपनी खुशी व्यक्त की। जतरा टाना भगत विद्या मंदिर की छात्रा रिंकू उरांव ने कहा कि अब कठिन विषय भी चित्र और वीडियो की मदद से आस...