लोहरदगा, जनवरी 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखण्ड अंतर्गत रघुटोली में कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच बुधवार को कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार, हिंडाल्को सीएसआर प्रमुख के नीरज कुमार और हिंडाल्को लीगल विभाग के अनिल कुमार पाठक उपस्थित थे। डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र और विभिन्न पंचायतों में हिंडाल्को लिमिटिड कंपनी के माध्यम से प्राप्त 500 कंबल का वितरण डालसा द्वारा किया जा रहा है। डालसा कार्यालय अंतर्गत विभिन्न थानों, ब्लाकों, पंचायतों, सदर अस्पताल, जेजेबी, सीडब्ल्यूसी, सखी वन स्टॉप सेंटर में प्रतिनियुक्ति पीएलवी के माध्यम से लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही न्यायिक अधिकारियों के द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण कर लोगो...