रांची, मई 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित मुरी श्मशान घाट का अब कायाकल्प होने जा रहा है। हिंडालको प्रबंधन ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत श्मशान घाट को आधुनिक रूप देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में हिंडालको सीएसआर के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हिंडालको एचआर अधिकारी अरुण कुमार रॉय ने बताया कि यह श्मशान घाट क्षेत्र का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण स्थल है। यहां बहुत जल्द जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए यहां आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो। श्मशान घाट पर हरियाली, साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के साथ एक शांतिपूर्ण स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सामाजिक संगठनों से...