गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ानें पटरी पर नहीं लौट पा रही हैं। सोमवार को भी कोलकाता की दोनों उड़ानें रद्द रहीं। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु की उड़ान भी करीब एक घंटे की देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। हिंडन एयरपोर्ट से वर्तमान में 10 शहरों के लिए 24 उड़ानें चल रही हैं। इंडिगो सात शहर, स्टार एयर तीन शहर और एयर इंडिया एक्सप्रेस दो शहरों के लिए सेवा दे रही हैं। सर्दियों के शेड्यूल में उड़ानों की संख्या आधे से भी कम हो गई हैं। कनेक्टिविटी घटने से यात्रियों को बड़ा झटका लगा था। इसी बीच इंडिगो की उड़ानें बेपटरी होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। लगातार पांच दिन से इंडिगो की उड़ानें रद्द हो रही हैं। सोमवार को कोलकाता जाने वाली और हिंडन को आन...