गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। हिंडन सिविल टर्मिनल के विस्तार की तैयारी शुरू हो गई है। 6.8 एकड़ जमीन पर विस्तार होगा। जिला प्रशासन ने सिकंदरपुर गांव में सर्वेक्षण का काम पूरा लिया है। 40 किसानों से 6.8 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। प्रशासन ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। हिंडन सिविल टर्मिनल का विस्तार किया जाना है। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने प्रशासन से अतिरिक्त नौ एकड़ जमीन मांगी थी। रनवे के लिए अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण किया जाना है जिससे टर्मिनल का विस्तार होगा और उड़ान सेवाएं बढ़ सकेंगी। पिछले दिनों राजस्व विभाग की टीम ने सिंकदरपुर गांव में जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वेक्षण किया था। इसमें पता लगा कि 6.8 एकड़ जमीन का ही अधिग्रहण किया जा सकता है जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नौ एकड़ जमीन की मांग कर रहा है। सर्वे में किसानों...