गाज़ियाबाद, अक्टूबर 23 -- छठ पूजा - हिंडन घाट पर दो एंबुलेंस मौजूद रहेंगी, सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया - मेडिकल टीमों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति गाजियाबाद, संवाददाता। दीवाली के बाद छठ पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हिंडन समेत 14 स्थानों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी। इमरजेंसी के लिए सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में बेड भी रिजर्व किए गए हैं। हिंडन के घाटों पर एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी। 25 अक्तूबर से शुरू होकर चार दिवसीय छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन और नगर निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग ने हिंडन नदी के घाटों और अन्य स्थानों पर बनाए गए घाटों पर चिकित्सीय सुविधा देने ...