गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- सुविधा - चार साल बाद विद्युत शवदाह गृह को दोबारा शुरू करने दा मांगी - प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए नगर निगम उठा रहा कदम गाजियाबाद, संवाददाता। हिंडन नदी स्थित मोक्ष स्थल पर बना विद्युत शवदाह गृह फिर से शुरू होगा। इसके लिए नगर निगम ने संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर जारी किया है। अधिकारियों की मानें तो टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही आवश्यक मरम्मत और तकनीकी सुधार कर शवदाह गृह को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल के दौरान यह इलेक्ट्रिक शवदाह गृह लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ था। उस समय बड़ी संख्या में यहां अंतिम संस्कार किए गए थे। हालांकि, बाद में तकनीकी खामियों और नियमित रखऱखाव के अभाव में यह बंद हो गया। इसके चलते लोगों को फिर से परंपरागत लकड़ी आधारित शव दाह संस्कार पर निर्भर होना पड़ा। लेकिन अब निगम ने प...