गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नोडल अधिकारी अमित राज ने कहा कि भूजल स्तर को सुधारने के लिए पौधरोपण पर जोर दिया जाए। साथ ही, हिंडन में जा रही गंदगी पर रोक लगाने के निर्देश दिए। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में सोमवार को जल शक्ति अभियान कैच द रेन के अंतर्गत समीक्षा बैठक हुई। इसमें जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नोडल अधिकारी अमित राज ने कहा कि हिंडन में नाली-नालों का पानी डाला जा रहा। इसके अलावा कूड़ा, करकट फेंका जा रहा। इस पर जल्द रोक लगाई जाए। नदी के किनारे जनजागरुकता अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में पौधरोपण किया जाए। उन्होंने उद्योगों को भूजल उपयोग में कमी लाने और एसटीपी का पानी उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जिले में तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा। जिले में नए एस...