मेरठ, दिसम्बर 29 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब हिंडन में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया कि अवशेष नदी के बहाव के साथ बहकर यहां तक पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष नदी से बाहर निकलवाए। साथ ही पशु चिकित्सक ने नमूने लेकर परीक्षण के लिए लैब भेज दिए। वहीं, सूचना मिलते ही राष्ट्रीय गोरक्षा दल समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हुए और हंगामा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। रविवार दोपहर खिवाई क्षेत्र में हिंडन में गोवंश के अवशेष बहते हुए दिखाई दिए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने खिवाई चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तथा ग्रामीणों ने नदी से अवशेष बाहर निकाले। इस बीच सूचना पर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता खिवाई पुलिस चौकी पहुंचे और नार...