गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- ट्रांस हिंडन। हिंडन बैराज पुल की हालत लगातार खराब होती जा रही है। मरम्मत के अभाव में यह अब दुर्घटनाओं की वजह बन सकता है। पुल पर लगी जालियां कई जगह से टूटी हुई हैं। सड़क की ओर झुकी जालियों के सरियों से यातायात प्रभावित हो रहा है। हिंडन बैराज पुल पर लगी सुरक्षा जालियां जगह-जगह से टूटी हुई हैं और उनके सरिए सड़क की ओर निकले हुए हैं, जो आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इन सरियों की चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक बाल-बाल बचे हैं। रात के समय जब रोशनी कम होती है, तो ये सरिए स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे टकराने की संभावना और बढ़ जाती है। तेज रफ्तार में चल रहे वाहन चालक इनसे टकराकर संतुलन खो सकते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। साथ ही, बताया कि...