बागपत, अगस्त 13 -- बरनावा के पास हिंडन नदी के जर्जर पुल के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगाए गए हाईट गेज में मंगलवार की रात टकराने से ट्रक के परखच्चे उड़ गये। जिससे ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये। हिंडन नदी पर स्थित पुल जर्जर हाल होने से पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल के दोनों और हाईट गेज लगाकर पुल के ऊपर से भारी वाहनों का आवागमन रोक रखा हैं। वाहनों के आवागमन के लिए जर्जर पुल के बराबर में लोहे का अस्थायी पुल भी बनाया गया हैं। हरियाणा के भिवानी जिले के डीघावा गांव का ट्रक चालक मनोज, परिचालक नसीब गुजरात के गांधीधाम से ट्रक में लकड़ी भरकर सरधना आ रहे थे। इसी दौरान पुल पर उनका ट्रक हाईट गेट से टकरा गया। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईट गेज ट्रक के अगले हिस्से फंसकर दूर तक घिसडता चला गया। जिससे ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उ...