बागपत, अगस्त 9 -- पहाड़ों पर बारिश होने से हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे चौगामा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान चिंतित बने है। नदी का पानी बढ़ने से जगह-जगह किसानों की फसलें डूब गई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। गंगनहर का पानी हिंडन नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे हिंडन नदी में कई दिन से लगातार पानी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे नदी का पानी सरौरा, मिलाना, तमेलागढ़ी, झुंडपुर, बरनावा, खपराना, बाणगंगा आदि गांवों के किसानों की नदी के पानी से जलमग्न हो गई है। सरोरा के किसान सूरजपाल, सजंय, राजकुमार, मुकेश, राजेंद्र, प्रमोद, अमन कुमार, नरेंद्र, मुनेश आदि का कहना है कि पानी खेतों में घुसने से फसलें बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं झुंडपुर गांव के किसानों का पानी बढ़ने से नदी पार खेतों में जाना भी मुश्किल हो रहा है। क्षेत्...