बागपत, मई 30 -- हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से ललियाना गांव के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की सब्ज़ी और गन्ने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पानी भरने के कारण दर्जनों बीघा फसल जलमग्न हो गई, जिससे किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया। गांव के किसान मुन्ना की 10 बीघा टमाटर, लौकी और खीरे की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। इकबाल की 30 बीघा टमाटर, खरबूजा और लौकी, काले की 17 बीघा गन्ना और लौकी, सोनू की 6 बीघा गन्ना व टमाटर, गफ्फार की 10 बीघा गन्ना, इमरान की 3 बीघा टमाटर, यूसूफ की 10 बीघा टमाटर और शकील की 7 बीघा लौकी व टमाटर की फसल पानी में डूब गई है। किसानों ने बताया कि जलभराव के चलते उनकी सब्जी की पूरी फसल बर्बाद हो गई है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से गहरा नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की ह...