बागपत, मार्च 8 -- ललियाना गांव में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों की लोकी, खीरा, टमाटर और गेहूं की सैकड़ों बीघा फसलें डूबकर नष्ट हो गई हैं। किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। ललियाना गांव में हिंडन नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से एक दर्जन किसानों की लगभग 100 बीघा भूमि पर बोई गई टमाटर, खीरे, लोकी और गेहूं की फसलें जलमग्न हो गई हैं। किसान खेतों में भरा हुआ पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों इंतजार, इमरान, मुन्ना आदि ने बताया कि हर महीने नदी का जलस्तर बढ़ने से उनकी सब्जी और गेहूं की फसलें डूब जाती हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। किसान बार-बार टमाटर, लोकी और खीरे की फसलें बोते हैं, लेकिन नदी का बढ़ता जलस्तर उनकी मेहनत पर पानी फेर देता है। किसानों ने यह भी बताया कि प्रशासन के अधिकारी फसल में हुए नुकसान की जां...