बागपत, जुलाई 7 -- हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से चांदीनगर क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की फसलें डूब गई हैं। हरसिया, ललियाना और सरफाबाद गांवों में ज्वार, धान, गन्ना और सब्जी की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसान महताब, शरीफ आदि ने बताया कि लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण खेतों में पानी भर गया है जिससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों ने प्रशासन से फौरन राहत पहुंचाने और फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की है। किसानों का कहना है कि यदि जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा, तो बाकी फसलें भी बचाना मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई राहत कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे किसानों में रोष और चिंता दोनों है। खेतों में भरे पानी और डूबती फसलों को देखकर किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरता देख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...