बागपत, अगस्त 20 -- दाहा। हिंडन नदी में आई बाढ़ का पानी खेतों में घुसने लगा है एक सप्ताह पूर्व भी किसानों के खेतों में नदी का पानी घुस गया था। हिंडन नदी में एक बार फिर जलस्तर बढ़ने लगा है। हिंडन नदी का पानी सरौरा, तमेलागढ़ी,झुंडपुर, आजमपुर मुलसम, मिलाना आदि गांवों के जंगल में खेतों में घुसने लगा है। किसानों शौकीन, नूर इलाही,पप्पू आदि ने बताया कि नदी का पानी करीब दो सो मीटर तक बाहर निकलकर खेतों में खड़ी फसलों में घुस गया है। जिससे किसानों के खेतों में खड़ी ज्वार,गन्ना आदि की फसलें बर्बाद होने का डर बन गया है। ये फसलें पानी भरने से सूखने लगेंगी। बताया कि एक सप्ताह पहले भी बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया था जिससे काफी फसल बर्बाद हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...