मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हिंडन नदी में अचानक पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के उफान पर आने से आस-पास की फसलें जलमग्न हो गई हैं। जिससे किसानों और नदी किनारे बसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है। नदी किनारे स्थित खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा धान, चारा और सब्जियों की फसलें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। किसानों ने बताया कि उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। वहीं, नदी किनारे बसे गांवों और कस्बों के लोग भी दहशत में हैं। लोगों को पिछले साल की आपदा का डर सता रहा है, जब नदी का पानी उनके घरों में घुस गया था और भारी नुकसान हुआ था। इस बार भी वैसी ही स्थिति की आशंका को देखते हुए लोग सहमे हुए...