गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद। जीडीए की टीम ने हिंडन के डूब क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। यहां पहले भी कई बार अवैध निर्माण के ध्वस्त किया जा चुका है। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि हिंडन नदी के समीप डूब क्षेत्र में दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग किए जाने की शिकायत मिली थी। मौके पर निर्माण कर्ताओं ने प्लाटिंग के लिए लाइन खीचकर दो अस्थाई कार्यालय बनाए हुए थे। जिनकों ध्वस्त करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोबारा डूब क्षेत्र में निर्माण कार्य किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...