सहारनपुर, जनवरी 13 -- हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की मांग को लेकर बाबा मंगलगिरि एक बार फिर धरना-प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपकर नदी की सफाई कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन किया जाएगा। पिछले डेढ़ दशक से बाबा मंगलगिरि हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की मांग करते आ रहे हैं। वर्ष 2013 में उन्होंने साधु-संतों के साथ गांव शिमलाना स्थित शिव मंदिर में 13 दिनों तक अनशन किया था। उस दौरान तत्कालीन राज्यमंत्री राजेंद्र राणा ने आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया था। इसके बाद प्रदेश और देश में सरकारें बदलीं, लेकिन हिंडन नदी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। वर्ष 2018 में गांव भगवानपुर में बाबा मंगलगिरि ने पुनः अनशन किया था, जिसे सांसद राघव ...