मेरठ, मई 11 -- मेरठ/सरूरपुर। शनिवार को हिंडन नदी के प्रदूषण की जांच को लेकर दिल्ली से एक टीम ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जांच की। पाया कि सरधना नाले के गंदे पानी से हिंडन प्रदूषित हो रही है। जानी के गांव ढ़िलोरा, रोहटा के गांव कलीना एवं सरूरपुर के बपारसी गांव को चिह्नित किया गया, जहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम किये जाने की आवश्यकता बताई गई। नदियों के संरक्षण और पुनरुद्धार को लेकर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा है। इसके तहत शनिवार को हिंडन नदी के किनारे बसे जानी के गांव ढ़िलोरा, रोहटा के गांव कलीना एवं सरूरपुर के बपारसी गांव में सीडीओ के निर्देश पर दिल्ली से आए जैव विविधता संरक्षण के विशेषज्ञ यासिर अराफात और टीम ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत निरीक्षण किया। हिंडन नदी में जा रहे संबंधित गांव के गंदे पानी को लेकर प्रत्येक गांव...