गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। छठ पूजा को लेकर हिंडन नदी के घाटों की सफाई की मांग को लेकर मिथिलांचल सेवा समिति ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छठ महापर्व से पहले सभी घाटों की सफाई,नदी में श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग की। मिथिलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष पवन झा के नेतृत्व में गुरुवार को समिति के अन्य पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय को सौंपा। पवन झा ने बताया कि हिंडन नदी में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा आने में अब कुछ दिन ही बचा है। लेकिन अभी तक हिंडन नदी की सफाई शुरू नहीं हुई है। उन्होंने हिंडन नदी की सफाई, घाटों की सफाई एवं घाटों पर प्रकाश व्यवस्था की मांग की। ताकि छठ पूजा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को क...