गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। हिंडन नदी किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कवायद शुरू हो गई है।शहर विधायक ने रिवर फ्रंट बनाने के लिए प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री को पत्र लिखा है। मंत्री ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को कार्य योजना बनाने के लिए कहा है। विधायक संजीव शर्मा ने प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखकर बताया कि हिंडन नदी किनारे रिवर फ्रंट बनने से लोगों को फायदा होगा। रिवर फ्रंट विकसित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। विधायक ने मंत्री को पत्र में बताया कि करहैड़ा पुल से हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक दोनों तरफ लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट तर्ज पर रिवर फ्रंट विकसित किया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार 70 प्रतिशत तक धनराशि दे रही है। इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और सिंचाई विभाग के बीच पत्राच...