गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। हिंडन को प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नदी किनारे बसीं ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की जांच होगी। इसके लिए सीडीओ ने कमेटी का गठन किया है। जनपद में हिंडन को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत नदी के किनारे बसीं ग्राम पंचायतों में भी विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिले में नदी के किनारे 13 ग्राम पंचायतों का गंदा पानी सीधा हिंडन में गिरता है। इसको रोकने के लिए इन ग्राम पंचायत में सिल्ट कैचर, फिल्टर चैंबर बनाने के साथ फाइटो रेमेडिएशन पद्धति से पौधरोपण किया जा रहा। ये कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत के हिसाब से 75 हजार रुपये से किए जा रहे हैं। जिला पंचायतीराज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि नदी में पंचायतों से निकलने वाले गंदा पानी जाता था। इस...