शामली, जुलाई 30 -- मंगलवार को विकास भवन सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्यमियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, समस्याओं के समाधान तथा आगामी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में डीएम ने हिंडन नदी के स्वच्छ एवं अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत एकल खिड़की योजना एवं निवेश मित्र योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त नेप्स योजना के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को लाभ पहुंचाने हेतु आईटीआई के प्रधानाचार्य को विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में औद्योगिक आस्थान से पूर्वी यमुना नहर तक की तीन किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के बार-बार चॉक होने की समस्या पर चर्चा ...